आशुतोष शर्मा
Jalaun news today । एसपी जालौन ने सोमवार को जनपद में तैनात कई थाना प्रभारियों की तवादला एक्सप्रेस चलाई है। आज हुए तवादलो में कोतवाल जालौन अजीत सिंह का नाम भी शामिल हैं जिन्हें जालौन से हटाकर कोंच का नया कोतवाल बनाया गया है जबकि अजय ब्रह्म तिवारी को जालौन का नया कोतवाल बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि जालौन जनपद की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी जालौन हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार की देर शाम उरई जालौन कोंच समेत कई थानों के प्रभारियों को बदला है।
इनको मिला प्रभार
अंजन कुमार सिंह को बनाया गया उरई कोतवाल अरुण कुमार राय को सौंपी कुठोन्द थाने की कमान अजय ब्रह्म तिवारी बने कोतवाली जालौन प्रभारी अजीत सिंह को बनाया कोंच कोतवाली प्रभारी कैलिया से विकेश बाबू को भेजा माधौगढ़बृजेश बहादुर सिंह बनाए गए डकोर थानाध्यक्ष शशिकांत चौहान को भेजा गया नदीगांव अवनीश कुमार वर्मा को भेजा कैलिया। देखिए पूरी लिस्ट





