सम्पत्ति बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष,, महिला ने लगाया मारपीट का आरोप,, पुलिस ने की कार्यवाही

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पैतृक जमीन व सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने मिलकर महिला के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी रंजना देवी ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार के ही इंद्रजीत व अखिलेंद्र पैतृक संपत्ति व जमीन को लेकर विवाद करते रहते हैं। इसी को लेकर वह सोमवार की सुबह गाली, गलौज कर रहे थे। मना करने पर दोनों ने मिलकर मारपीट कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

एक्सीडेंट में घायल हुए युवक के परिजनों ने दर्ज कराया मामला

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगभग एक वर्ष पूर्व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में कंटेनर में बैठा युवक घायल हो गया था। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कंटेनर व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जनपद मुरादाबाद के गोवर्धनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वधी निवासी नगीना पत्नी शमसाद हुसैन ने पुलिस को बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व छह दिसंबर को उनका बेटा शाने आलम कंटेनर में बैठकर झांसी की ओर जा रहा था। जब कंटेनर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सहाव के पास पहुंचा। तभी लापरवाही से कंटेनर चलाते हुए चालक ने कंटेनर को आगे जा रहे कंटेनर से भिड़ा दिया। हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है और अब तक चलने फिरने में असमर्थ है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कंटेनर व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment